Home हिंदी कोविड : नागपुर मनपा आयुक्त पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोविड : नागपुर मनपा आयुक्त पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

782

नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे भी कोविड संक्रमीत हो गए है। उन्होंने खुद टवीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।

मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर कहा है कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मैं असिम्पटोमैटिक हु. नियम के अनुसार मैंने खुद को आइसोलेटेड कर लिया है. पिछले 14 दिनों में मेरे संपर्क में आये सभी से बिनती है कि अपनी कोविड जाँच करा ले. मैं नागपुर में महामारी की स्थिति को कण्ट्रोल करने के लिए घर से ही काम करूँगा.