Home हिंदी टॉप फाइट: तेजी से वायरल हो रहा “राहत इंदौरी शायरी” वाला वीडियो

टॉप फाइट: तेजी से वायरल हो रहा “राहत इंदौरी शायरी” वाला वीडियो

1034

आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम ने हाल में अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू किया है. इस चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो में बुधवार सुबह तक बालापुर की ऐतिहासिक धरोहरों वाले वीडियो और गढ़चिरोली पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन के शौर्य गीत वाले वीडियो में टॉप के लिए टक्कर चल रही थी. बुधवार सुबह तक दूसरे स्थान पर चल रहे बालापुर के वीडियो ने दोपहर में टॉप स्थान हासिल कर लिया. लेकिन गढ़चिरोली पुलिस के वीडियो को दूसरे के बजाय तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा क्योंकि इसी बीच अपलोड किए गए डॉ. राहत इंदौरी साहब की मशहूर शायरी वाले वीडियो ने सभी को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. इतना ही नहीं राहत साहब का ये वीडियो टॉप करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

अगर आप भी हमारे यू ट्यूब चैनल को देखना चाहते हैं या हमारे लेटेस्ट वीडियो के अपडेटस चाहते हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. आपके पास भी अच्छे वीडियो हो (फ़ॉर्वर्डेड ना हो) तो हमें 9130374909 पर व्हाट्सएप्प करें या aatmnirbharkhabar@gmail.com यहां पर मेल करें।

https://www.youtube.com/watch?v=8D6teJjBKYA&t=18s

अकोला जिले के बालापुर के ऐतिहासिक धरोहर वाले वीडियो को अबतक 328 व्यूज मिले हैं.

राहत इंदौरी साहब के वीडियो को अबतक 250 व्यूज मिले हैं.

गढ़चिरोली पुलिस के इस वीडियो को अबतक 201 व्यूज मिले हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Q7OHZNcHcBg&t=63s

देशभक्ति कार्यक्रम ‘आजादी के दीवाने’ के वीडियो को अबतक 88 व्यूज मिले हैं.

नागपुर के spokes ryder के साइकिलिंग के वीडियो को अबतक 84 व्यूज मिले हैं.

बालापुर की भैंस नदी का मनोहरी दृश्य के वीडियो को अबतक 77 व्यूज मिले हैं.

मुंबई के आईपीएस अधिकारी डॉ. मनोजकुमार शर्मा के वीडियो को अबतक 56 व्यूज मिले हैं.