Home National Nagpur | पूर्व सांसद संचेती के निवासस्थान पहुंसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Nagpur | पूर्व सांसद संचेती के निवासस्थान पहुंसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

610

नागपुर ब्यूरो: नागपुर शहर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सांसद अजय संचेती के निवास्थान पर भेंट दी। इस अवसर पर संचेती परिवार के सदस्यों सहित पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।