Home Crime Nagpur | नई जॉइंट सीपी अस्वती दोरजे ने पदभार संभाला

Nagpur | नई जॉइंट सीपी अस्वती दोरजे ने पदभार संभाला

1537

नागपुर ब्यूरो: महाराष्ट्र की उपराजधानी में नई जॉइंट सीपी अस्वती दोरजे ने शनिवार, 4 सितंबर को पदभार संभल लिया। इससे पूर्व वह महाराष्ट्र पुलिस अकादमी नाशिक में संचालक पद पर कार्यरत थीं। उन्हें पदोन्नति देकर नागपुर भेजा गया है। इससे पूर्व वह नागपुर में डीसीपी ट्रैफिक भी रह चुकी हैं।