इनदिनों रैप सांग और वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब छाने लगे है. कलाकारों के इन नए अंदाज वाले गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस समय नागपुर का छोरा ‘नवाब’ भी इसी तरह अपने रैप के वीडियो से सुर्खिया बटोर रहा है. उसके द्वारा अपलोड किये जा रहे वीडियो बहोत ज्यादा पसंद किये जा रहे है.
2 दिन पहले ही उसने ‘जिंदगी में शॉट’ वीडियो अपलोड किया है. इसे 278 लोगो ने अबतक देखा है.
7 महीने पहले उसका वीडियो ‘दूर रहे’ अपलोड हुआ और इसे 987 लोगो ने देखा है.
10 महीने पहले उसने अपना यू ट्यूब चॅनेल शुरू किया. उस समय ‘खुजली’ वीडियो अपलोड किया था. इसे 3740 लोगो ने देखा है.