नागपुर ब्यूरो: शंकरपुर स्थित रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की अध्यक्ष ज्योति अय्यर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में सचिव सूरज अय्यर, विभागीय प्रबंधक वैभव काले, उपविभागीय प्रबंधक राजकिशोर रणजीत, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, नागपुर के विभागीय प्रबंधक विजय मेश्राम, शाला के विश्वस्त डॉ. नंदलाल चौधरी, शाला के प्राचार्य तुषार चव्हाण की उपस्थिति रही.
अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शाला की शिक्षिका सरस्वती परिहार व शीला दुबे ने अतिथियों का परिचय कराया. प्राचार्य तुषार चव्हाण ने पौधा देकर वैभव काले स्वागत किया. राजकिशोर रणजीत का स्वागत डॉ. नंदलाल चौधरी ने तथा विजय मेश्राम का स्वागत मंजिरी जोशी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्ष ज्योति अय्यर का स्वागत छात्र सागर परतेकी ने किया. इसके बाद शिक्षक राहुल मानेकर ने अपनी सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किया. शिक्षिका सुनिता गायकवाड़ ने स्वरचित हिंदी काव्य गायन किया.
डॉ. नंदनलाल चौधरी ने अपने प्रेरणादायी भाषण में कहा कि राष्ट्रभाषा राष्ट्रीय अस्मिता है, भाषा संस्कृति का वहन करती है और हिंदी भाषा ही भारत को विश्वगुरू बना सकती है. मेरा मान है हिंदी, मेरा अभिमान है हिंदी, हिंदुस्तान की सच्ची पहचान है हिंदी, इस स्वरचित काव्यपंक्तियों से उन्होंने अपना भाषण समाप्त किया. शाला के विद्यार्थियों ने कथा, भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए और कबीर के दोहे गाकर दिखाए. कार्यक्रम की अध्यक्ष ज्योति अय्यर ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला.
अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त कर सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर शाला में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं दीक्षांत खोब्रागड़े, जीविका वाघ, कन्हैया वाघ, दर्श राज, सुबोधिनी जनबंधू, स्वरित दांडले, सक्षम बोपचे, अदिति बेजलवर, प्रणिति पवार, तेजस्वी बांगड़े, कैवल्य हेडाऊ, अद्वेष हुमने, आर्यन सूर्यवंशी, आलिया धरने, स्वर सेलोकार, रिद्घिमा दुबे, आरणा नशीने, निशिद पटले, वेदांशी बोपचे, प्रिंस दशेरिया, सागर परतेकी, अदिति पांडे, अर्पित तिवारी, साक्षी तांगड़पल्लीवार को पुरस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम में विद्यार्थी व पालक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका शीला दुबे, सरस्वति परिहार तथा आभार प्रदर्शन सरस्वति परिहार ने किया.