Home हिंदी नागपुर के नए आयुक्त राधाकृष्णन बी ने चार्ज संभाला, कहा- नियमों का...

नागपुर के नए आयुक्त राधाकृष्णन बी ने चार्ज संभाला, कहा- नियमों का पालन करें

695

नागपुर : महानगर पालिका के नए आयुक्त राधाकृष्णन बी ने आज सुबह पदभार संभाला. उल्लेखनीय है कि पुराने आयुक्त तुकाराम मुंढे कोविड पॉजिटिव आने के बाद से ही नियमानुसार होम आइसोलेशन में है. जिसके चलते वे नए आयुक्त को पदभार सौपने के लिए नहीं आ सके. उनका तबादला मुंबई किया गया है.

शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद नए आयुक्त ने कहा कि कोविड से बचाव के नियमों का पालन सभी नागरिको ने करना चाहिए. इस कार्यक्रम के बाद विभाग प्रमुखों की बैठक में नए आयुक्त व्यस्त हो गए.