सोशल मीडिया पर इस बार बिल्ली के भक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो गणपति बप्पा की आरती सुन तालियां बजा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीष शरण ने शेयर किया है.
भक्ति भाव से सराबोर.😍
VC: SM pic.twitter.com/FeoStG89N2— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) August 30, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बप्पा की आरती चल रही है और बिल्ली मजे से तालियां बजा रही है. पीछे कई लोग भी तालियां बजा रहे हैं, हो सकता है कि उनको देखकर वो भी नकल करने की कोशिश कर रही हो. कई यूजर्स इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि पीछे से आरती को जोड़ा गया है. जिससे लग रहा है कि वो आरती पर ताली बजा रही है.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भक्ति भाव से सराबोर.’ इस वीडियो को अब तक 11500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1300 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग इसपर खुलकर कमेंट भी कर रहे है.