लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के विरोध में महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) ने सोमवार (11 अक्टूबर) को महाराष्ट्र बंद (Maharashtra Bandh) का आह्वान किया. इस बंद को सफल बनाने के लिए मुंबई सहित राज्य के सभी इलाकों में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी नेता सड़कों पर उतरे. इस मौके पर महाविकास आघाडी के नेताओं ने कंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार टीका-टिप्पणियां कीं.
Can anyone update me –
आज वसूली चालू है या बंद ?#MaharashtraBandhNahiHai— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) October 11, 2021
इस दरम्यान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने एक ट्वीट किया. महाविकास आघाडी पर कटाक्ष करते हुए किए गए इस ट्वीट की सोशल मीडिया ओर खूब चर्चा हुई. इसके बाद एनसीपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रुपाली चाकणकर (Rupali Chakankar, NCP) भी कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने भी ट्वीट का जवाब क्विक दिया और झट पलट कर ट्वीट किया.
वहिनींच्या गाण्यात सुरांचा जसा ताळमेळ नसतो तसं त्यांच्या बोलण्यात सुद्धा आजकाल काही ताळमेळ नसतो??
संवेदनाहिन मनाचं आणि अर्धवट ज्ञानाचं परफेक्ट कॉम्बिनेशन म्हणजे अमृता वहिनी. https://t.co/SdHZLYxPmp
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) October 11, 2021
रुपाली चाकणकर का नहले पर दहला
अमृता फडणवीस ने महाविकास आघाडी सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए ट्वीट में लिखा था, ‘Can anyone update me- आज वसूली चालू है या बंद? ‘ इस ट्वीट का उत्तर भी मजेदार रहा. एनसीपी नेता रुपाली चाकणकर ने ट्वीट के जवाब में अपना एक ट्वीट दे मारा. रुपाली चाकणकर ने मराठी में किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाभी के गाने में जिस तरह सुर का कोई तालमेल नहीं होता है, उसी तरह उनकी बातों में भी अब कोई तालमेल नहीं दिखाई देता है. संवेदनहीनता और अज्ञानता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मतलब अमृता भाभी.’
देवेंद्र फडणवीस ने भी किया महाविकास आघाडी पर हमला
बता दें कि अमृता फडणवीस को गाने का शौक है. महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. अमृता फडणवीस ने एक गाने का अल्बम बिग बी के साथ भी रिलीज किया था. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी महाविकास आघाडी के आह्वान पर किए गए ‘महाराष्ट्र बंद’ पर ज़ोरदार हमला किया था.
Media interaction, Mumbai https://t.co/qfgKECWQfN
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) October 11, 2021
शरद पवार ने लखीमपुर खीरी हिंसा की तुलना जालियांवाला बाग से की थी. इस पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘पुणे जिला के मावल के पास पानी की मांग करने वाले किसानों पर जब गोलियां चलाई गई थीं, तब जालियांवाला बाग नहीं याद आया था क्या? लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसका दुख है. वहां सरकार उचित कार्रवाई कर रही है. लेकिन यहां बारिश और बाढ़ की वजह से जो मराठवाडा के किसान तबाह और बर्बाद हो गए हैं, उनके लिए एक पैसे की भी आर्थिक मदद क्यों नहीं भिजवाई गई? फडणवीस ने कहा कि अगर महाविकास आघाडी किसानों की इतनी बड़ी हितैषी है तो उनके लिए आर्थिक पैकेज घोषित करे.’ फडणवीस के जवाब में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक मदद की मांग केंद्र से की गई है. फडणवीस केंद्र से राहत क्यों नहीं दिलवा देते?