Home Business Nagpur | पीस फॉर ह्युमैनिटी एंड मल्टीपर्पज सोसायटी कीपैथोलॉजी लैब का पालकमंत्री...

Nagpur | पीस फॉर ह्युमैनिटी एंड मल्टीपर्पज सोसायटी कीपैथोलॉजी लैब का पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन

741

नागपुर ब्यूरो : पीस फॉर ह्युमैनिटी एंड मल्टीपर्पज सोसायटी द्वारा संचालित पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन राज्य के ऊर्जा मंत्री तथा नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत के हाथों यशोधरा चौक, पीली नदी, नागपुर में हुआ.

सबसे पहले कुरआन शरीफ की तिलावत कारी मोहम्मद शाकिर द्वारा की गई. इसके बाद संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कबीर ने संस्था का परिचय कराते हुए कहा कि संस्था की स्थापना वर्ष 2015 में की गई. संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम करती आ रही है. संस्था द्वारा संचालित धर्मार्थ दवाखाना ह्युमैनिटी क्लिनिक में मात्र 20 रुपए फीस में सभी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है. इसे देखते हुए आम जनता के लिए पैथोलॉजी लैब शुरू की गई है, जहां नाममात्र शुल्क लेकर रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण, थूक परीक्षण, शूगर परीक्षण, थायराइड परीक्षण एवं सभी लैबोरेटरी परीक्षण किए जाएंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव डॉ. हारून खान ने की. उद्घाटक डॉ. नितिन राऊत ने अपने भाषण में संस्था की प्रशंसा की और भविष्य में मानव सेवा और स्वास्थ्य से जुड़े काम अच्छी तरह करने की कामना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हाजी अब्दुल वहाब पारेख व ग्रीन टाउन बिल्डर्स, नागपुर के हाजी आबिद खान और संस्था के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कबीर, सचिव आसिफ नेहाल, उपाध्यक्ष मोहम्मद बशीर और सदस्य मौलाना नियाज, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद मुदस्सिर, मोहम्मद निसार, मोहम्मद आरिफ, ताज भाई, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद वसीम व बड़ी संख्या में बस्ती के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन मुबीन खान ने किया.

T20 world cup | 29 दिन में खेले जाएंगे 45 मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए होगा रिजर्व-डे