Home हिंदी प्रसन्ना औरंगाबाद के और चिरंजीव प्रसाद नागपुर रेंज के स्पेशल आईजी

प्रसन्ना औरंगाबाद के और चिरंजीव प्रसाद नागपुर रेंज के स्पेशल आईजी

861

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अपने नए आदेश में आईजीपी स्तर के अधिकारियों के गुरूवार को तबादले किए है. नागपुर के स्पेशल आईजी के तौर पर कार्यरत के. एम. एम. प्रसन्ना को अब औरंगाबाद रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद अब नागपुर रेंज के स्पेशल आईजी के रूप में काम करेंगे.

प्रसन्ना 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने गढ़चिरोली, सिंधुदुर्ग, सातारा आदि जिलों में अपनी सेवा दी है. उल्लेखनीय है कि वे मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त भी रह चुके है.