दिल्ली / मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताया है, जिसे लेकर वह लोगों के निशानों पर आ गई हैं. दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. ट्वीटर पर मुंबई को लेकर कंगना की पीओके वाली बात महाराष्ट्र के लोगों को इतनी नागवार गुजरी है कि ट्वीटर पर “#कंगना_रनौत_चल_निकल”, “#आमचीमुंबई” ट्रेंडिंग करने लगा है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301413968729210880
इसपर कंगना रनौत ने कहा कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रही है. कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड सितारे भड़के नजर आए. रितेश देशमुख से लेकर रेणुका शहाने तक कई कलाकारों ने कंगना रनौत को ट्वीट कर जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “शिवसेना नेता संजय राउत मुझे खुली धमकी दे रहे हैं और मुंबई वापस न लौटने की सलाह दे रहे हैं. मुंबई की गलियों में आजादी के बाद अब यह खुली धमकियां. मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रहा है?”
मुंबई हिंदुस्तान है।
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 3, 2020
एक्ट्रेस के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताने पर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “मुंबई हिंदुस्तान है.”
Maharashtra is cultural n intellectual face of India..land of Great Shivaji maharaj. Mumbai has fed millions of Indians n given them Name Fame n Glory.Only ungrateful can compare it with POK..Shocked n disgusted #EnoughIsEnough #आमचीमुंबई #mumbaimerijaan #जयमहाराष्ट्र ❤️
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 3, 2020
वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है. यह महान शिवाजी महाराज की धरती है. मुंबई ने लाखों भारतीयों को खिलाया है और उन्हें नाम और शोहरत दी है. केवल कृतघ्न लोग ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं.”
Dear @KanganaTeam I am all for criticizing Govts. But "why Mumbai is feeling like POK" seems to me like a direct comparison between Mumbai & POK. Your comparison was really in bad taste. As a Mumbaikar I did not like it! Maybe it was naive of me to expect any better from you. https://t.co/E9feLKsurv
— Renuka Shahane (@renukash) September 3, 2020
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट कर कंगना पर भड़ास उतारी है. उन्होंने कहा है कि सरकार की आलोचना करें लेकिन मुंबई को पीओके कहने की जरुरत नहीं है. मुंबई की तुलना पीओके से करके आपने ठीक नहीं किया है.