महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के नांदेड़ में घटित वैष्णवी गौड़ की ह्त्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ऐसी मांग राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. उल्लेखनीय है की नांदेड़ की वैष्णवी हत्या के इस मामला को लेकर राजपुताना फॉउंडेशन के पदाधिकारियों ने नाना पटोले को घ्यापन सौपकर इस मामले में गंभीरता से ध्यान देने की मांग की थी.
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि नांदेड़ में वैष्णवी गौड़ इस युवती की हाल में निर्मम हत्या की गई थी. इस मामले में संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. लेकिन इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने भी बेहद जरूरी है. और इसीलिए राजपूताना फाउंडेशन के पदाधिकारी पंकज सिंह और गिरीश परदेसी ने मेरे से मुलाकात की और अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुझे सौंपा है.
उन्होंने यह भी कहा है कि मैंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, इस मामले से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत कराया है. उनसे यह मांग की है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर संबंधित आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए. जरूरत पड़ने पर इस मामले की वकालत सरकार का वकील खुद करें.
पूर्व मंत्री जय कुमार रावल से मिले पंकजसिंह ठाकुर, विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा