Home Nagpur #nagpur | राज्य स्तरीय तेंग सु डो स्पर्धा में नागपुर को 8...

#nagpur | राज्य स्तरीय तेंग सु डो स्पर्धा में नागपुर को 8 गोल्ड, 4 सिल्वर मेडल

601

नागपुर ब्यूरो : 30 व 31 अक्टूबर को मीनाताई ठाकरे स्टेडियम नाशिक में राज्य स्तरीय तेग़ सु डो स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर टीम ने सहभाग लेकर 8 गोल्ड व 4 सिल्वर मेडल प्राप्त किए। मंतशा शेख, (2 गोल्ड), कल्याणी निमजे (2 गोल्ड ), अनमोल भोयर (2 गोल्ड), उत्कर्ष उनरकर (1 गोल्ड ,1 सिल्वर मेडल), हिमांशी अभ्यंकर (1गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल), ज्ञानेश पाटिल (2 सिल्वर मेडल) प्राप्त किए।

सभी ने अपनी सफलता का श्रेय नागपुर विभाग प्रमुख मास्टर किरण यादव सर, नरेंद्र बिहार, तुषार दोईफोडे, काजल राउत व अपने माता -पिता को दिया। सभी का चयन दिल्ली में होने जा रही राष्ट्रीय तेग़ सु डो स्पर्धा लिए किया गया।

@INCMaharashtra । काॅग्रेस तीन महिन्यात एक कोटी सदस्य नोंदणी करणार : प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले