Home Nagpur #Nagpur | शशी चैरिटेबल ट्रस्ट के “बसेरा” वृद्धाश्रम का उद्दघाटन

#Nagpur | शशी चैरिटेबल ट्रस्ट के “बसेरा” वृद्धाश्रम का उद्दघाटन

727

नागपुर ब्यूरो : शशी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “बसेरा वृद्धाश्रम” का उद्घाटन रविवार, 9 जनवरी की सुबह नाना भाऊ पटोले, अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाथों किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप मे महाराष्ट्र के मंत्री सुनील केदार, कांग्रेस नेता मुजीब पठान, नागपुर शहर महिला अध्यक्ष नास नुसरत अली उपस्थित थे.



इस वृद्धाश्रम में समाज के सभी स्तर के बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की जाएगी. यहां पर देशभर के सभी समाज के बुजुर्ग लोग, अनिवासी भारतियों के माता -पिता आदि के चिंतामुक्त एवं चिकित्सा व्यवस्था सहित रहने की व्यवस्था है. महीने में एक बार निसर्गरम्य वातावरण में यात्रा (सहल) की व्यवस्था भी है. मध्य भारत में होने के कारण सभी प्रकार के यातायात की व्यवस्था भी है. शशी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “बसेरा वृद्धाश्रम” के ट्रस्टी ठाकुर पंकज सिंह ने बताया कि भविष्य में इसकी हर बड़े शहर में शाखा खोली जाएगी.

 

शशी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित “बसेरा वृद्धाश्रम” के प्रबंधन में ठाकुर पंकज सिंह (ट्रस्टी), शशी आटे (मैनेजिंग ट्रस्टी), चेतना जाधव पांडे (कोऑर्डिनेटर), पुष्कर भोंडे (प्रबंधक) है.