Home हिंदी आईपीएल 2020 से पहले शाहरुख को मिली गुड न्यूज, नाइट राइडर्स ने...

आईपीएल 2020 से पहले शाहरुख को मिली गुड न्यूज, नाइट राइडर्स ने जीता खिताब

824

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में विजेता का ऐलान हो चुका है. शाहरुख की मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने प्रीति जिंटा की सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हराकर सबसे ज्यादा चौथी बार खिताब पर कब्जा किया है. टीम की खास बात यह है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया. डैरेन सैमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम कर लिया.

इस खास जीत पर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मालिक शाहरुख खान ने भी जीत की बधाई दी है. शाहरुख़ ने जश्न के अंदाज में अपनि एक तस्वीर को ट्वीट किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ के पीछे टीवी पर मैच चल रहा है.