Home हिंदी #Nagpur | समाजसेवी आदिल विद्रोही की याद में ऑल इंडिया मुशायरा कल

#Nagpur | समाजसेवी आदिल विद्रोही की याद में ऑल इंडिया मुशायरा कल

नागपुर ब्यूरो : विदर्भ एजुकेशन फोरम की ओर से मरहूम आदिल विद्रोही की याद में भव्य ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन गुरुवार, 3 मार्च को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक मुस्लिम समाज भवन कामठी में किया गया है. ऑल इंडिया मुशायरा का उद्घाटन एड. सुलेखाताई कुंभारे एवं अध्यक्षता जफर अहमद खान करेंगे. प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. इशरत जावेद अंसारी, सादिकुज्ज़मा रहेंगे. मुख्य अतिथि रियाज सिद्दीकी, आरिफ सरमत्तीया, आबिद भाई ताजी, कलीम अहमद बिंदास रहेंगे. मुशायरे का आयोजन विदर्भ एजुकेशन फोरम कामठी के अध्यक्ष अनवारुल हक पटेल ने किया है.

ऑल इंडिया मुशायरा में सुप्रसिद्ध शायर वाहिद अंसारी (मालेगांव), कमर एजाज (औरंगाबाद), सरिता सरोज (गोंदिया), अहमद हाशिम (नासिक), सलीम नज़मी (विजापुर), सलीम (दरियापुरी) व नागपुर कामठी के सुप्रसिद्ध शायर उपस्थित रहेंगे. मंच संचालन खुशबू रामपुरी (उत्तर प्रदेश) करेंगी. ऑल इंडिया मुशायरा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता से उपस्थित रहने का आह्वान विदर्भ एजुकेशन फोरम ने किया है. यह जानकारी प्रचार प्रमुख सुशील तायड़े ने दी है.