Home हिंदी ये प्यास है बड़ी…

ये प्यास है बड़ी…

नागपुर ब्यूरो : मानसून में हो रही देरी और उमस भरे मौसम से हर कोई परेशान है. इंसानों के साथ ही पक्षी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. इसी तरह इस पक्षी ने एक जलपात्र में अपनी प्यास बुझाकर इससे ठंडक भी हासिल की. इसे अपने कैमरे में कैद किया है नागपुर शहर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट उमेश वर्मा ने.