इतवारी मार्केट का किया दौरा, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की, अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को चेताया
नागपुर: शहर के नए पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार एक्शन मूड में आ गए हैं. उन्होंने सोमवार को इतवारी मार्केट का दौरा किया. एक-एक दुकान में जाकर उन्होंने व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की. साथ ही दुकानों के सामने रखे सामान और अतिक्रमण को लेकर उन्होंने चेतावनी भी दी.

अपने पूरे दल के साथ इतवारी पहुंचे अमितेश कुमार ने व्यापारियों से कहा कि वे दुकानों के सामने के अतिक्रमण को तुरंत हटाए. आज तो सिर्फ हटाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अगली बार सामान जब्त करके ले जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि नागपुर में कोविड-19 का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रति दिन संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार से पार पहुंच गया है. ऐसे में बाजारों में हो रही भीड़ पर सवाल उठने लगे हैं. इसे देखते हुए सोमवार को सीपी अमितेश कुमार ने वास्तविकता जानने के लिए इतवारी मार्केट का रुख किया. सीपी के दल ने इतवारी के शहीद चौक से होते हुए मस्कासाथ, नंगा पुतला तक का दौरा किया.