Home मेट्रो महा मेट्रो प्रबंध संचालक डॉ. दीक्षित ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेट...

महा मेट्रो प्रबंध संचालक डॉ. दीक्षित ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेट कर दी शुभेच्छा

नागपुर ब्यूरो: महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे से सदभावना भेंट की । शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के प्रति शुभेच्छा दी । चर्चा के दौरान शिंदे ने महामेट्रो को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होंने प्रबंध निदेशक से महामेट्रो रेल परियोजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की । इस अवसर पर अनिल कोकाटे निदेशक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग) उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पहले शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री थे । उन्होंने नागपुर मेट्रो परियोजना को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वे 28 जनवरी 2020 को लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से सीताबर्डी इंटरचेंज तक एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू करने के उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

शिंदे 20 अगस्त 2021 को सीताबर्डी इंटरचेंज से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन और ज़ीरो माइल मेट्रो स्टेशन पर फ्रीडम पार्क के बीच 1.6 किलोमीटर के उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे । शिंदे 5 जनवरी 2020 को पुणे मेट्रो परियोजना के सिविल कोर्ट में भूमिगत मार्ग के दूसरे टर्नल बोरिंग मशीन निर्माण कार्य के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी तरह उन्होंने 6 मार्च, 2022 को पुणे मेट्रो रेल परियोजना की वाणिज्यिक सेवा के शुभारंभ में भी भाग लिया था ।