नागपुर ब्यूरो: मूनलाइट फोटो स्टूडियो न सिर्फ नागपुर बल्कि पूरे देश में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उमेश वर्मा’स मूनलाइट फोटो स्टूडियो अब धरमपेठ में शुरू हो चुका है. बता दें कि ऑरेंज सिटी में मूनलाइट का सफर 1950 में शुरू हुआ था, जिसने पीढ़ियों से अपनेपन का रिश्ता जोड़े रखा और परिवारों के यादगार लम्हों को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह काम निरंतर कर रहा है.
धरमपेठ स्थित उमेश वर्मा’स मूनलाइट फोटो स्टूडियो में वेडिंग पोर्टफोलियो, कैंडिड, मॉडलिंग, प्री-वेडिंग फोटोग्राफी, फैमिली पोट्रेट, किड्स पोर्टफोलियो, वेडिंग फोटोग्राफी, वेडिंग वीडियो, पासपोर्ट फोटो, वीजा फोटो, मैट्रिमोनियल फोटो, इंस्टंट, सिनेमेटिक, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट फोटोग्राफी के अलावा इंटीरियर फोटोग्राफी की जाती है. यहां हर ब्रांड के कैमरे, बैटरीज, ट्राइपॉड, फोटो फ्रेम जैसी सामग्री वाजबी दरों में उपलब्ध है.
उमेश वर्मा’स मूनलाइट फोटो स्टूडियो धरमपेठ द्वारा की जाने वाली फोटोग्राफी की अपनी अलग विशेषता है, जो फोटो में जान भर देती है. इसी कारण मूनलाइट धरमपेठ लोगों के दिलों पर राज करता है. अधिक जानकारी के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के पीछे, धरमपेठ स्थित मूनलाइट स्टूडियो में संपर्क किया जा सकता है.