Home Nagpur एक एहसास…पंकज उदास की गजलों ने समा बांधा

एक एहसास…पंकज उदास की गजलों ने समा बांधा

396

नागपुर ब्यूरो: विख्यात गजल गायक पद्मश्री पंकज उदास के शो का नागपुर में आयोजन किया गया था। एक ओटीटी प्लेटफार्म ने यह आयोजन किया था। इस दौरान पंकज उदास ने उनकी मशहूर गजल पेश की।

फोटो: उमेश वर्मा, मूनलाइट, धरमपेठ, नागपुर