Home Nagpur Nagpur | उपमुख्यमंत्री फडणवीस से पंकजसिंह दादा ठाकुर ने की चर्चा

Nagpur | उपमुख्यमंत्री फडणवीस से पंकजसिंह दादा ठाकुर ने की चर्चा

434

नागपुर ब्यूरो : सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजपुताना फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सलाहकार पंकजसिंह दादा ठाकुर ने हाल में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस समय उन्होंने उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ठाकुर ने इस समय फडणवीस को एक पेंटिंग भी भेंट स्वरूप दी.

इस समय उनके साथ चेतना पांडे उपस्थित थी. उल्लेखनीय है कि ठाकुर, पिछले अनेक वर्षों से महाराष्ट्र राज्य में रहनेवाले राजपूत समाज की विभिन्न समस्या, उनके प्रश्नों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल, सत्ता पक्ष के प्रमुख लोगों से मिलते रहे हैं. उनकी कोशिशों की वजह से राजपूत समाज की कई सारी समस्याएं हल भी हुई हैं.

@RealBacchuKadu | महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू से मिले पंकजसिंह ठाकुर, विभिन्न विषयों पर की चर्चा