Home हिंदी कोविड- 19 : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव

कोविड- 19 : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव

916

केंद्रीय परिवहन मंत्री तथा भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी ने खुद अपने टवीटर अकाउंट से ये जानकारी दी है.

गडकरी ने लिखा है कि, ‘कल से मैं कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया. मेरे चेक अप के दौरान, मुझे कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है. मैं वर्तमान में सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को अलग कर लिया है.’

ये नेता भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
केंद्रीय मंत्रियों की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी वर्मा की कोरोना से मौत हो चुकी है.


नागपुर की ये खबरें भी पढ़ें-
नागपुर में अब अगले चार शनिवार, रविवार जनता कर्फ्यू
नागपुर का एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा के लिए तैयार