Home हिंदी रंजन कुमार शर्मा को फिर मिली CID की कमान, DIG बनाए गए

रंजन कुमार शर्मा को फिर मिली CID की कमान, DIG बनाए गए

1743

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन कुमार शर्मा को फिर एक बार सीआईडी (CID) की कमान सौंपी गई है. इस बार उन्हें गृह विभाग (Home Department) ने सीआईडी का पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) बनाया है. उल्लेखनीय है कि बतौर एसपी (SP) और डीसीपी (DCP) उन्होंने कई बड़े मामलो में अपराधियों को धरदबोचा है. किसी भी आपराधिक मामले की पूरी तह तक जाकर खोजबीन करने में उन्हें माहरत हासिल हैं. यही वजह है कि उन्हें दुबारा सीआईडी की कमान सौंपी गई है.

वर्ष 2019 में रंजन कुमार शर्मा को महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने सीआईडी के नागपुर पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया था. बतौर सीआईडी एसपी शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई मामलो को सुलझाने में कामयाबी हासिल की थीं. उनकी इसी खूबी की वजह से उन्हें हाल में राज्य के गृह विभाग ने फिर सीआईडी की कमान सौंप दी है.

इनकम टैक्स अधिकारी भी रहें है शर्मा
बहोत कम लोग ही ये जानते होंगे की यूपीएससी के इम्तेहान की तैयारी कर रहे रंजन कुमार शर्मा को पारिवारिक समस्याओ के चलते जॉब की बेहद जरुरत थीं. ऐसे समय में उन्होंने बतौर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) चार वर्षों तक काम किया. लेकिन अपने इस जॉब के दौरान भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी थी.

अबतक इन जिम्मेदारियों को संभाला

  1. उपविभागीय पुलिस अधिकारी, मालेगाव ग्रामीण
    November 2008 to April 2010
  2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अहेरी
    May 2010 to July 2011
  3. जिला पुलिस अधीक्षक, यवतमाल
    July 2011 to August 2014
  4. एसआरपीएफ ग्रुप-4 के कमांडेंट
    August 2014 to April 2015
  5. अतिरिक्त प्रभार
    August 2014 to April 2015
    # Deputy Commissioner, SID
    # SP Railways, Nagpur
  6. नागपुर में डीसीपी क्राइम ( Detection)
    May 2015 to April 2017
  7. अहमदनगर के एसपी
    May 2017 to February 2019
  8. सीआईडी के एसपी, नागपुर
    March 2019 to July 2019
  9. डीसीपी ट्रैफिक, मुंबई
    July 2019 to September 2020


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.