Home हिंदी स्वतंत्रता दिवस l दुनिया को संदेश, बांग्लादेश को भरोसा और देश से...

स्वतंत्रता दिवस l दुनिया को संदेश, बांग्लादेश को भरोसा और देश से वादा

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहा


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से आज 11वीं बार देश को संबोधित किया. पीएम का यह संबोधन 97 मिनट रहा. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण विकसित भारत 2047 पर फोकस रहा. इस दौरान पीएम मोदी ने देश में महिला के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों के बीच डर पैदा होनी चाहिए. उन्होंने इशारों में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर पर भी बात की. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश को हरसंभव मदद करेंगे.

मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में सबसे पहले देश की आजादी के लिए जान गंवाने वाले वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने कहा कि आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश के लिए मर मिटने वाले अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय के नारे लगाने वाले, अनगिनत भारत माता के सपूतों के स्मरण करने का दिन है. आजादी के दिवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्वतंत्रता में सांस लेने का मौका दिया. ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.