Home Nagpur फोटोग्राफी में उमेश वर्मा का कोई जवाब नहीं : पद्मश्री डॉ. प्रकाश...

फोटोग्राफी में उमेश वर्मा का कोई जवाब नहीं : पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे

53

नागपुर ब्यूरो: पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर आए थे। इस अवसर पर मूनलाइट, धरमपेठ, नागपुर के संचालक उमेश वर्मा की उनसे मुलाकात हुई। इस दौरान डॉ. प्रकाश आमटे ने उमेश वर्मा को मूनलाइट धरमपेठ की ओपनिंग के लिए आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहां कि फोटोग्राफी में चाहे प्रोफेशनल फोटोग्राफी हो या फोटो जर्नलिज्म हो, उमेश वर्मा का कोई जवाब नहीं है। सटीक क्लिक लेने के लिए जो सेंस फोटोग्राफर और फोटो जर्नलिस्ट में होना चाहिए वो उमेश वर्मा के भीतर कूट-कूटकर भरा हुआ है। यहीं वजह है कि उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।