नागपुर ब्यूरो : दिसंबर महीने में नागपुर में आयोजित होने वाले ‘अक्षरक्रांति आंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’ के कवि सम्मेलन में नागपुर के तीन बाल साहित्यकारों का चयन किया गया है.
28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव में कविता प्रस्तुति के लिए युक्ता हितेश गोमासे (चौथी कक्षा, भवन्स भगवानदास विद्या मंदिर आष्टी), वल्लभ गजानन गावंडे (छठी कक्षा, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल बेसा) और स्वरश्री संजय तांदुलकर (नौवीं कक्षा, संजूबा हाईस्कूल बहादुरा, दिघोरी नाका) का चयन हुआ है.
साहित्य महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश पांचकवडे, अक्षरक्रांति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और वरिष्ठ कवि शंकरराव घोरसे, उपाध्यक्ष प्रभाकर तांडेकर ‘प्रदत्त’, प्रसिद्ध बाल साहित्यकार गणेश भाकरे ने इन बाल साहित्यकारों का अभिनंदन किया है.