नई दिल्ली ब्यूरो : जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होना वाला है और इसकी मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के हाथों में है। वहीं अगले साल 2025 की शुरुआत में खेले जाने वाले इस खास टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी जमकर पसीना बहा रहा है। लेकिन वहीं दुसरी तरफ टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद से ही इस टूर्नामेंट पर गतिरोध बना हुआ है।
हालांकि अब ये घमासान धीरे-धीरे थमने को है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब लगातार मीटिंग्स हो रही हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC आज इस खास टूर्नामेंट पर अंतीम फैसला ले सकता है।
जानकारी दें कि, बीते 5 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बोर्ड की चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ ‘हाइब्रिड मॉडल’ में टूर्नामेंट की मेजबानी के संचालन के तौर-तरीकों और संभावित कार्यक्रम पर चर्चा के लिए होने वाली बैठक आज यानी शनिवार 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ICC अपने आखिरी नतीजे पर पहुंच चुकी है और अब बस औपचारीक ऐलान ही बाकी है।
बीते 5 नवंबर को को ही BCCI के पूर्व सचिव जय शाह ने वैश्विक संचालन संस्था के चेयरमैन के रूप में पहली बार आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया। शाह ने निदेशक मंडल से मुलाकात की जिसमें बांग्लादेश के फारुक अहमद, न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोस, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस, डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा, जिम्बाब्वे के तवेंग्वा मुकुहलानी, यूएई के मुबाशिर उस्मानी, श्रीलंका के शम्मी सिल्वा, दक्षिण अफ्रीका के डॉ। मोहम्मद अब्दुल समद मूसाजी और मलेशिया के महिंदा वल्लीपुरम शामिल थे। ये सभी दुबई में मौजूद थे।
कहां होंगें टीम इंडिया के मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने फाइनल समेत टीम इंडीया के सभी मैच UAE में शेड्यूल करने का मन बना लिया है। इसके साथ ही टीम इंडीया के ग्रुप स्टेज के सभी मैच दुबई में होंगे। वहीं, एक सेमीफाइनल मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही होगा और अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी आगे जाकर दुबई में ही होगा।