Home National #Mahakumbh | महाकुंभ भगदड़ पर फर्जी पोस्ट से मचा बवाल, पूर्व विधायक...

#Mahakumbh | महाकुंभ भगदड़ पर फर्जी पोस्ट से मचा बवाल, पूर्व विधायक समेत 7 पर एफआईआर

16

नेपाल के वीडियो को बताया प्रयागराज का, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

प्रयागराज ब्यूरो : महाकुंभ 2025 से जुड़ी फर्जी अफवाहें फैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर महाकुंभ मेले में भगदड़ की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूपी के पूर्व विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताया
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें भगदड़ की घटना का दावा किया गया था। वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया था कि “महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ” और “एक परिवार के तीन लोगों की जान गई है। शवों को पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर ले जाया जा रहा है। सरकार को एम्बुलेंस की मदद से शव पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।”

फैक्ट चेक में पाया गया कि यह वीडियो नेपाल का है जिसे प्रयागराज के महाकुंभ का बताकर शेयर किया गया था।

इन लोगों पर दर्ज हुई FIR:
ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
रज्जन शाक्य (@RAJJANS206251)
अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
सत्यप्रकाश नगर (@Satyapr78049500)
प्रियंका मौर्या (@Priyank232332)
आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट (@Abhimanyu1305)
इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कार्रवाई
इंस्टाग्राम पर टाइगर यादव (@tigeryadav519) के अकाउंट से भी एक नाटकीय वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें कुंभ मेले में मृतकों की किडनी निकालने और शवों को नदी में प्रवाहित करने जैसी बातें कही गईं। पुलिस ने इसे सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश बताते हुए FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्रजेश प्रजापति ने दी प्रतिक्रिया
2017 में बीजेपी के टिकट पर बांदा के तिंदवारी सीट से विधायक बने ब्रजेश कुमार प्रजापति ने 2022 में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी। वर्तमान में वे स्वामी प्रसाद मौर्य की ‘अपनी जनता पार्टी’ से जुड़े हैं। FIR पर उन्होंने कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं। शहीद सम्मान रथ यात्रा के बाद से ही मैं सरकार के निशाने पर हूं।”

पुलिस का सख्त रुख
कुम्भ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस भ्रामक पोस्ट का खंडन किया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की अफवाहें न फैलाई जा सकें।