नागपुर ब्यूरो: 59 वर्षों की अटूट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्स द्वारा भव्य आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 7 से 10 फरवरी 2025 तक होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में आयोजित की गई है।
शुक्रवार को इस भव्य आभूषण प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व नगरसेविका परिणीता फुके और निर्मल अर्बन बैंक की अध्यक्ष पूजा मानमोडे के करकमलों द्वारा उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों से संवाद किया और महिलाओं के लिए आभूषणों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
उद्घाटन के दौरान पूर्व नगरसेविका परिणीता फुके ने कहा, “आभूषण हर महिला के जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं। लेकिन आभूषण खरीदते समय उनकी शुद्धता और गुणवत्ता की जांच करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी इस भव्य प्रदर्शनी में आकर अपने परिवार के लिए बेहतरीन आभूषण खरीदने चाहिए।
पूजा मानमोडे ने पेडणेकर ज्वेलर्स की इस दीर्घकालीन परंपरा की सराहना करते हुए कहा, “पिछले 59 वर्षों से पेडणेकर ज्वेलर्स अपने ग्राहकों का विश्वास बनाए हुए हैं। यह प्रदर्शनी भी इसी विश्वास का प्रतीक है। नागरिकों को इस प्रदर्शनी में आकर बेहतरीन आभूषणों की खरीदारी करनी चाहिए और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए।”
प्रदर्शनी की खासियत और विशेष सुविधाएँ
इस प्रदर्शनी में पारंपरिक और आधुनिक आभूषणों का विशेष संग्रह रखा गया है। सोने, हीरे, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ आधुनिक ट्रेंड के अनुसार डिज़ाइन किए गए अनोखे गहने भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि हर खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।
नागपुरवासियों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद
प्रदर्शनी के पहले ही दिन नागपुरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शानदार प्रतिसाद दिया। प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए 7 से 10 फरवरी के बीच होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में अवश्य पधारें, ऐसा आग्रह प्रदर्शनी प्रमुख सागर हलदणकर ने किया है।