आरंभ करेंगे विशेष जनजागरण मुहिम, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दी जानकारी
नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोविड संक्रमण से होने वाली मौतें अब भी सरकार के लिए चिंता का विषय है. इन मौतों की संख्या कम करना ही अब हमारा मुख्य लक्ष्य होगा. इसके लिए जरूरी जनजागृति की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागृत करना जरूरी है कि यदि उन्हें सांस लेने में जरा भी दिक्कत महसूस होती है तो तुरंत कोविड की जांच करा लें.
आज नागपूर येथे #Covid19 च्या अनुषंगाने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयास भेट देऊन आढावा बैठक घेतली.यावेळी गृहमंत्री ना.@AnilDeshmukhNCP,
अन्न व औषध प्रशासन मंत्री ना. @DrShingnespeaks,स्थानिक लोकप्रतिनिधी आणि प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित होते. pic.twitter.com/5wnsvR83sj— Rajesh Tope (@rajeshtope11) September 25, 2020
गुरुवार को विदर्भ के विभिन्न जिलों में कोविड संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद टोपे नागपुर पहुंचे. आज शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान वे बोल रहे थे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी अपील की कि वे इस जनजागृति मुहिम में पूरा योगदान दें.
राजेश टोपे ने नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भेंट दी और जायजा बैठक ली. इस समय उनके साथ राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख, अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. शिंगणे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित थे.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.