त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए अमेजन साल की अपनी सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टीवल (Great Indian Festival) की घोषणा कर दी है. हालांकि इस सेल की डेट अभी तय नहीं है. अमेजन इंडिया ने अपनी साइट पर एक बैनर जारी किया है, जिसपर लिखा है ‘Coming Soon’.
The door to happiness is opening soon!
Get big deals on big brands! The one stop shop for all your festive shopping. #AmazonGreatIndianFestival #NowHappinessHasNoBounds pic.twitter.com/dnjqWchaUg— Amazon India (@amazonIN) September 27, 2020
पेज पर लिखा है कि ये सेल Prime Members के लिए पहले शुरू होगी. इस सेल के जरिए अमेजन ने विभिन्न उत्पादों पर 70 % तक छूट देने का ऐलान किया है. वहीं अमेज़न फैशन के जरिए ग्राहक टॉप ब्रांड पर बड़ी बचत कर सकेंगे. इस पर No cost EMI, पॉकेट-फ्रेंडली फैशन, हर दिन नई डील और 30 डेज रिटर्न पॉलिसी जैसी डील दी जाएगी.
वहीं सेल में कैश बैक रिवार्ड देने की भी बात कही गई है. इसके अलावा Amazon Pay द्वारा डेली शॉपिंग रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, जिससे ग्राहक हर दिन 500 रुपये की बचत कर सकेंगे. सेल में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 13,500 तक की छूट पा सकेंगे.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.