Home हिंदी नागपुर के जैन समाज ने किया जमाल सिद्दीकी का सत्कार

नागपुर के जैन समाज ने किया जमाल सिद्दीकी का सत्कार

934

नागपुर ब्यूरो : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नागपुर के निवासी जमाल सिद्दीकी की नियुक्ति होने पर जैन समाज ने उनका णमोकार महामंत्र की प्रतिमा भेंट देकर, धर्म दुपट्टा और मोतियों की माला से भव्य स्वागत सत्कार किया. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर के अध्यक्ष तथा श्री ओसवाल पंचायती जैन समाज नागपुर के महामंत्री राकेश गांधी, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के इंद्रचंद बैधमुथा, श्री तारण् तरण दिंगबर जैन समाज युवा परिषद महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री अजय टक्कामोरे, मुन्ना लखेटे, निरज पांडे, रूपेश टक्कामोरे, हितेश जैन, पियूष जरीवाला, लोकेश टक्कामोरे, संस्कार टक्कामोरे, सोनु जैन, धिरज जैन, अमित जैन, राजु पालीवाल आदि इस समय उपस्थित थे.

जमाल सिद्दीकी का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर के अध्यक्ष तथा श्री ओसवाल पंचायती जैन समाज नागपुर के महामंत्री राकेश गांधी ने कहा-” जमाल सिद्दीकी के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अल्पसंख्यक समुदाय के अलग-अलग घटकों में बड़े खुशी का माहौल है. जब जमाल सिद्दीकी मोर्चे के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष थे तब प्रथम बार मोर्चे में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्गो के साथ जैन समाज को भी जोड़ा था. उनके अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर संगठन को बहुत बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा.”


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.