Home हिंदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे ‘आत्म निर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे ‘आत्म निर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत

635

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह १० अगस्त को ‘आत्म निर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, इस कार्यक्रम के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे का समय तय किया गया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में देर रात ट्वीट किया गया.

इससे पूर्व नौ अगस्त को रक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एम्बार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.