नागपुर ब्यूरो : पिछले माह नागपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ नाबालिग आरोपियों को पुलिस वाले अधनंगा कर घुमाते नजर आ रहे थे. यह घटना 23 सितंबर को हुई थी. इस मामले में नागपुर के सीपी ने एक थानेदार सहित सात पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. लेकिन इसके बाद से ही पिछले दो दिनों से जरीपटका पुलिस स्टेशन के सामने कुछ युवा हाथों में तख्तियां लिए इस घटना का समर्थन कर रहे है.
इस वीडियो की जाँच के बाद नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जरीपटका के थानेदार खुशाल तिजारे और एपीआई धुमाल सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है. लेकिन दो दिनों से इस मामले को लेकर जरीपटका पुलिस थाने के सामने कुछ युवा प्रदर्शन कर रहे है. उनका कहना है कि अब हम भी पुलिस के साथ है. बोर्ड के नीचे राष्ट्रप्रथम लिखा गया है.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.