Home हिंदी वायरल : ‘गल बन गई’ सॉन्ग पर सुखबीर सिंह के साथ डांस...

वायरल : ‘गल बन गई’ सॉन्ग पर सुखबीर सिंह के साथ डांस करती नजर आईं नेहा कक्कड़

675

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने टैलेंट से पूरे भारत में जबरदस्त पहचान बनाई है. उनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. गानों से इतर नेहा कक्कड़ अपने डांस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा ही हाल नेहा कक्कड़ के एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस वीडियो में नेहा कक्कड़ सिंगिंग के साथ डांसिंग का भी डबल डोज दे रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ सिंगर सुखबीर सिंह  के साथ मिलकर ‘गल बन गई ‘ सॉन्ग पर मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CDqRxnUDNAq/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में नेहा कक्कड़  और सुखबीर मिलकर ‘गल बन गई ‘ गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुखबीर गाना गाते हुए नीचे बैठ जाते हैं, जिसे देखकर नेहा कक्कड़ भी उनके साथ बैठ जाती है. वीडियो में सुखबरी कह रहे हैं कि मैं इनका सबसे बड़ा फैन हूं. जिस पर सिंगर कहती हैं, आपने मेरा दिन बना दिया. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “मैं इनके गाने सुनते हुए बड़ी हुई हूं, देखिये ये कितने अच्छे हैं.” नेहा और सुखबीर के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.