सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुएं (Well) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? जी हां, सड़क किनारे पर मौजूद कुआं अचानक जमीन में समा गया. जिसने भी यह हादसा देखा, उसके होश उड़ गए. वहां मौजूद लगो, वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (Awanish Sharan) ने पोस्ट किया है.
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1292014180455731200
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे कुआं है. बारिश के पानी से गिल्ली मिट्टी नीचे धंस जाती है और कुआं नीचे गिरने लगता है. देखते ही देखते कुआं जमीन में समा जाता है. पास में मौजूद लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. आईएएस अफसर अवनीष शरण भी देखकर हैरान रह गए.
वीडियो शेयर करते हुए अवनीष ने लिखा, ‘आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? 2020 कुछ भी कर सकता है.’