नागपुर ब्यूरो : विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोविड- 19 संक्रमित हुए हैं. खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके दी है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना को लेकर लाकडाऊन के समय भी वे नियमित तौर से सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते रहे हैं. अभी तक उन्हें कोविड से संबंधित कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन हाल ही में उनकी कोविड 19 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
फडणवीस ने कहा है कि उन्होंने स्वयं को आइसेलेट कर लिया है. वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आनेवाले लोगों से कोरोना जांच कराने का आव्हान किया है. गौरतलब है कि फडणवीस बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी हैं. बिहार में चुनाव अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 29 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होगा. फडणवीस ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इसकी भी जानकारी उन्होंने साझा की है.