Home हिंदी हेल्थ वर्ल्ड : प्रशिक्षित स्वास्थ्य सहायक के तौर पर करियर का अवसर

हेल्थ वर्ल्ड : प्रशिक्षित स्वास्थ्य सहायक के तौर पर करियर का अवसर

739

डॉ. रवि वानखेडे ने दी जानकारी, टेक्नीशियन का मान्यता प्राप्त लघु पाठ्यक्रम दिलाएगा रोजगार

नागपुर ब्यूरो : बदलती व तेज रफ्तार की जीवनशैली से स्वास्थ्य संबंधित रोगों मे दिन ब दिन इजाफा हो रहा
है. वर्तमान में देश के छोटे बडे हर शहर में स्वास्थ्य क्षेत्र की सुविधांए बढ़ रही है जिससे वैद्यकीय व्यवसाय की संख्या मे इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में रुग्ण सेवा सुविधाजनक हो जिसके लिए प्रशिक्षित सहयोगियों की मांग भी बढ रही है. यदि रोगी बेड रिडन हो और उन्हें लंबे समय तक चिकित्सा की जरुरत हो तो इस समय रोगी को एक प्रशिक्षित सहायक जिन्हें स्वास्थ्य सेवा संबंधित एवम औषध की जानकारी हो ऐसे सेवा देने वालो की आवश्यकता होती है. इस क्षेत्र में
रोजगार के भी अनेक अवसर उपलब्ध है.

इसके लिए अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य एवं वायोधा वेलनेस संस्था ने राष्टृसंत तुकडोजी महाराज
नागपुर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर लर्नीग एंड एक्सटेंशन विभाग द्वारा रिहेबिलिटेशन टेक्नीशियन का मान्यता प्राप्त लघु पाठ्यक्रम, संपूर्ण पँरामेडिकल एवं सहायक कौशल का प्रत्यक्ष अनुभव के साथ यह पाठ्यक्रम तैयार किया है. इस दौरान प्रशिक्षु को अस्पताल में प्रॅक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ.  रवि अशोक वानखेडे , संचालक-वयोधा, जयंत पाठक, अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था -क्षेत्रीय केन्द्र नागपुर, डॉ. धनंजय ऊकालकर, (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी,नेफारोलाजी), डॉ. पुष्पहास  बल्लाल (एफडीए, सहायक कमीशनर, ड्रग्ज ) ने सभी लोगों से आव्हान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करे. इस रिहॅबिलिटेशन टेक्निशियन पॅरामेडिकल पाठ्यक्रम के जरिये रोजगार के अनेक अवसर खुल सकते है.

कोर्स की अवधि केवल 6 महीने की है. इस दौरान प्रशिक्षु को अस्पताल मे 8 घंटे शिफ्ट में प्रशिक्षित किया जाएगा. 12 वीं विज्ञान शाखा या स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा या किसी भी अर्धवैद्यकिय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण / प्राथमिक कंप्यूटर ज्ञान वाले इसमें प्रवेश ले सकते है. शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी / हिंदी / मराठी भाषा में रहेगा. ऐसी जानकारी डॉ. रवि अशोक वानखेडे ने दी है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.