Home हिंदी प्यार बांटते चलो | VSSS महिला टीम ने जरूरतमंद बच्चों को सामग्री...

प्यार बांटते चलो | VSSS महिला टीम ने जरूरतमंद बच्चों को सामग्री बांटी

877

नागपुर ब्यूरो : विश्व सिंधी सेवा संगम नागपुर की महिला टीम ने गुरुवार को जरूरत मंद बच्चो को आवश्यक सामग्री बांटी. महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा सभी टीम को दीपावली के उपलक्ष्य में गरीब अनाथ बच्चों से मिलकर उन्हें गिफ्ट देकर दीपावली पर्व की खुशियाँ बाटने को कहा गया था.

कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद किसी संगठन ने बच्चों के चेहरें पर मुस्कान लाई है. VSSS की तरफ से सुनीता बजाज, पूजा मोरयानी, वंशिका केसवानी, निधि केसवानी, दिव्या जगुजा, हर्षा गेहानी, नीति जेस्वानी शामिल हुए. एड. मीरा भमभवानी ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया. नागपुर महिला टीम ने उनका स्वागत किया.

बच्चों संग मनाते हैं बर्थडे

उन्ही के निर्देश अनुसार और उनके साथ VSSS की बहनों ने अपना बर्थडे होटलों में मनाने की बजाय गरीब बच्चों को गिफ्ट देकर उनसे खुशियां बांट कर मनाने का आदर्श प्रस्तुत किया. जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है. अध्यक्ष सुनीता बजाज और महासचिव पूजा मोरयानी और उनकी टीम के सदस्यों ने बच्चो को नाश्ता, केक, फल चिप्स, चॉकलेट्स, पेंसिल्स, फटाके देकर उन्हें खुश कर परिवार का अनुभव करने की कोशिश की.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.