नागपुर ब्यूरो : 1 दिसंबर 2020 को नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने जा रहे है. इस बार यह
चुनाव रोचक होने जा रहा है. इस विधान परिषद् की सीट पर पहली बार सर्वसम्मति से नागपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एमबीए शिक्षित नितीन रोंघे उम्मीदवार है. पत्रकार क्लब में आयोजित पत्रकार परिषद् दौरान ये जानकारी दी गई.
समाज कार्यों में अग्रणी विदर्भवादी नितीन रोंघे बहुमुखी प्रतिभा के धनी मिलनसार व्यक्ति है. शिक्षा जगत में सभी छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु लगातार निःशुल्क मार्गदर्शन करते है. विगत 16 वर्षों से स्वतंत्र विदर्भ राज्य की मांग को लेकर आज तक आंदोलन कर रहे है. दावा किया जा रहा है कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिन-रात संघर्ष करने वाले नितीन इस चुनाव में भारी उलटफेर करेंगे. विदर्भ के 6 जिलों व
उनके तहसिलो में नितीन रोंघे की अच्छी पकड़ है.
महाविदर्भ जन जागरण की स्थापना कर प्रोजेक्टर पर विडीयो के माध्यम से 100 से भी ज्यादा विदर्भ के विविध शिक्षा संस्थानों में स्वतंत्र विदर्भ राज्य क्यों? इस विषय पर प्रेजेंटेशन दे चुके हैं. नागपुर करार क्या है? विदर्भ में सर्वाधिक किसानों की आत्महत्या क्यों ? जैसे अनेक समस्याओं के संबंध में हजारों युवाओं से संवाद चुके है. विदर्भ में विगत 47 वर्षों से भाजपा के उम्मीदवार चुनकर आये लेकिन हम सब का ये दुर्भाग्य रहा है कि जीतकर आने के बाद उन्होंने कभी भी मुड़कर नही देखा. शिक्षा संस्थानों की समस्याओं की ओर अनदेखी की गई.
पत्रकार क्लब में आयोजित पत्रकार परिषद् में विदर्भ माझा, विदर्भ राज्य आगामी, वि-कनेक्ट, जनमंच, एन एफ एन एस, राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी, मिशन विदर्भ, बळीराजा पार्टी, विदर्भ फार्मसी एसोसिएशन जैसे अनेक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला है. सभी ने नितीन रोंघे को विजयी करने का आव्हान किया है. आज चंद्रकांत वानखेड़े, राजकुमार तिरपुड़े, एड. मुकेश समर्थ, एड. नीरज खांदेवाले, प्रमोद पांडे, राजेश काकडे, डॉ. महेन्द्र धावडे, दिलीप नरवडीया, नरेन्द्र पलांदुरकर, राम आखरे, सुधाताई पावडे, अमजद खान, नरेश निमजे, सनी तेलंग, अण्णाजी राजेधर, निखिल भुते, नीरज् फुलझेले सहित अनेक उपस्थित थे.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.