Home हिंदी Election | संदीप जोशी ने लिया गडकरी का आशीर्वाद

Election | संदीप जोशी ने लिया गडकरी का आशीर्वाद

1030

नागपुर ब्यूरो : नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संदीप जोशी ने गुरुवार को पर्चा भरा. इससे पूर्व वे भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पहुंचे. इस समय उन्होंने नितिन गडकरी से विभिन्न विषयो और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा भी की.

संदीप जोशी ने वहां पहुँच कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आशीर्वाद लिया. इस समय उनके साथ भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजप नेता प्रवीण दटके उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.