Home हिंदी Bollywood | करीना कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बोलीं- “हम दोनों...

Bollywood | करीना कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बोलीं- “हम दोनों साथ-साथ”

1050

नई दिल्ली ब्यूरो : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने बेबी बंप को खूब फ्लॉन्ट कर रही हैं. हाल ही में करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. बीते दिनों सैफ और करीना ने मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. करीना की ये प्यारी सी तस्वीर उनके शूटिंग सेट की नजर आ रही है. तस्वीर को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

करीना कपूर ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘हम दोनों पूमा के सेट पर….’ करीना की इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी कमेंट कर रहै हैं. करीना का कमेंट बॉक्स हार्ट शेप इमोजी से भरा पड़ा है. करीना प्रग्नेंसी के दौरान भी काफी एक्टिव हैं और शूटिंग भी कर रही हैं. इससे पहले तैमूर के समय पर भी करीना काफी एक्टिव थीं.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर पर ही हेयर कट कराती हुई नजर आ रही थीं. इस तस्वीर में करीना के साथ करिश्मा भी दिखाई दे रही थीं. करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. आने वाले समय में करीना कपूर, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएँगी.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.