Home हिंदी सड़क सुरक्षा के लिए सही ढंग से यातायात नियंत्रित करना जरूरी :...

सड़क सुरक्षा के लिए सही ढंग से यातायात नियंत्रित करना जरूरी : आवाड़

1116

नागपुर ब्यूरो : शहर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सारंग आवाड़ ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में यातायात पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यातायात को सही ढंग से नियंत्रित किया जाए तो कई दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यातायात पुलिस को यातायात प्रशिक्षण देना समय की जरूरत है. इसीलिए धरमपेठ स्थित ट्रैफिक चिल्ड्रेंस पार्क में यातायात पुलिस के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

ट्रैफिक चिल्ड्रेंस पार्क में 15 दिसंबर से शहर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सारंग आवाड़ के मार्गदर्शन में शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में सेफ्टी मैनेजर गजानन भटकर और सड़क सुरक्षा दल के पुलिस निरीक्षक रवींद्र दुबे व सड़क सुरक्षा दल के कर्मचारी प्रभावी यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण दे रहे हैं.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.