नागपुर ब्यूरो : थीनर लेकर जा रहे एक कंटेनर में अचानक आग लगी. गुरुवार (31 दिसंबर) की सुबह 5.35 बजे दौरान जबलपुर हाईवे पर भंडारा रोड बाय पास परिसर में एसएलओ होटल के सामने यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी अनुसार कंटेनर क्रमांक आरजे 11, जेबी 4901 में थीनर से भरे ड्रम लदे थे. यह कंटेनर जबलपुर हाईवे पर पहुंचने पर इसमें से अचानक आग की लपटे निकलने लगी. इसे देखते ही तुरंत जानकारी दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन थीनर से ड्रम भरे होने की वजह से आग पानी से बुझाना मुश्किल हो गया. ऐसे में फोन की सहायता से आग पर काबू पाया गया.