पुणे : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार (15 august) को आत्मनिर्भर भारत सेल (Atmairbhar Bharat Cell) का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर’ बनने का पहला सूत्र किसी का स्वयं पर भरोसा होना है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आत्मविश्वास की भावना छात्रों में रामायण, महाभारत आदि से उदाहरण देकर बताई जाए, तो वे चमत्कार कर सकते हैं.
रायगढ़ जिले के लोनार में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कोश्यारी ने शिक्षकों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने की अपील की, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके.
Maharasthra Governor Bhagat Singh Koshyari inaugurated Atma Nirbhar Bharat Cell of Dr Babasaheb Ambedkar Technological University, Lonere virtually on 15th Aug. Cell has been created to promote innovation & creativity among youths & students from #Maharashtra: Governor's office. pic.twitter.com/6eVriDeLVz
— ANI (@ANI) August 16, 2020