नागपुर ब्युरो : केंद्रीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के केंद्रीय सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने कोरोना संकट के समय बेहतरीन व आत्मविश्वासी बजट का स्वागत किया. देश को आत्मनिर्भर, स्वस्थ व संबल बनाने वाले इस बजट में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के सर्वांगीण विकास के संकल्प हेतू नागपुर मेट्रो फेज-2 को 5976 करोड़ रुपए देकर विकास रथ को गति प्रदान करने के साथ ही एमएसएमई को 15700 करोड़ रुपए का प्रावाधान कर रोजगार सृजन को बढ़ावा देने हेतू, जिसमें 950 करोड़ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अन्तर्गत कार्यक्रमों के लिए, गत वर्ष यह राशि 7572 करोड़ रुपए थी, जो इस वर्ष दुगुनी कर दी गई.
सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के लिए 2000 करोड़ का प्रावाधान, स्वास्थ्य के लिए 2.38 लाख करोड़ रुपए, जिसमें 35 हजार करोड़ रुपए कोविड वैक्सीन के लिए आवंटिक किए गए. इस बजट में किसान का हित व कृषि श्रेत्र को रियायतों के साथ गरीबों को व बुजुर्गों को सहारा देने हेतू विशेष प्रयास किया गया है. शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 2217 करोड़ रुपए व जल जीवन मिशन के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का प्रावाधान किया गया, जिसमें शहरों में उत्तम स्वास्थ्य के साथ शुद्ध हवा व जल मिलने की योजना शामिल है.