छत्तीसगढ़ में तेज़ बारिश के बीच बिलासपुर के पास खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में पानी के तेज बहाव में एक शख्स फंस गया. देर रात तक वो एक पत्थर के सहारे पेड़ को पकड़े खड़ा रहा. कई घंटों तक कोशिश के बावजूद उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. फिर राज्य पुलिस की गुजारिश पर भारतीय वायुसेना के चॉपर (IAF Chopper) ने उसकी जान बचाई. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम के रीडर्स के लिए यहां वीडियो शेयर कर रहे है.
#BIHARfloods #IAF Rotors come to rescue! Today in early morning hours a Mi17 V5 of #IndianAirForce rescue a stranded person in flash floods near Khutaghat dam in Ratanpur area, Bilaspur.@IAF_MCC @SpokespersonMoD @drajaykumar_ias @rajnathsingh @DG_PIB @ANI @DDNewslive @ndtv pic.twitter.com/rSlLShQrVo
— Samir Gangakhedkar PRO (Def) Prayagraj (@PROdefprayagraj) August 17, 2020
रायपुर से इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से सुबह 7 बजे युवक को रेस्क्यू किया गया. पानी के बीच पेड़ के सहारे वो शख्स 16 घंटे से फंसा हुआ था, पानी का बहाव इतना अधिक था कि रतनपुर पुलिस और रेस्क्यू टीम के घंटों प्रयास के बाद भी नहीं युवक को नही निकाला जा सका था. उसके बाद रायपुर से इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के आने के बाद उनकी मदद से युवक को बाहर निकाला गया. छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को खूंटाघाट में बहुत सारे लोग घूमने पहुंचे थे. इसी भीड़ में कुछ लोग नहाने के लिये वेस्ट वियर से बह रहे पानी में कूद गए पानी के तेज बहाव से दो युवक बाहर निकल गए.
वीडियो क्रेडिट : @min_defence (tweeter)