Home Police Nagpur | कड़ाई से नियम लागू कराने रास्ते पर उतरी डीसीपी वीनिता

Nagpur | कड़ाई से नियम लागू कराने रास्ते पर उतरी डीसीपी वीनिता

993

नागपुर ब्यूरो : नागपुर में बढ़ते कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए कड़े नियम लागू करने का फैसला लिया गया है. पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत की घोषणा के बाद महानगर पालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने भी अपना आदेश जारी कर दिया। सोमवार की रात 11:00 बजे दौरान डीसीपी जोन-2 वीनिता शाहू नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए शहर के प्रमुख रास्तों पर उतर आईं.

उन्होंने अपने पुलिस दल के साथ मिलकर सीताबर्डी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यापारियों को नए नियम के तहत दुकानें बंद करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अब दुकानें बंद रहेगी डीसीपी वीनिता शाहू की इस पैदल पेट्रोलिंग के दौरान सीताबर्डी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस भी मौजूद थे. पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से इस समय मुख्य मार्ग और बाजार इलाके में घोषणा कर व्यापारियों को नए नियमो की जानकारी दी गई.

ये है नियम-
  1. “मैं जिम्मेदार” मुहिम शहर और जिले में भी चलाई जाएगी
  2. जिले में सभी मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रखे जाएंगे
  3. समाचार पत्र, दूध, सब्जी, फल, दवाइयां और पेट्रोल पंप जैसे अत्यावश्यक सेवाओं को इसमें छूट दी जाएगी
  4. साप्ताहिक बाजारों में हो रही भीड़ टालने के लिए 7 मार्च तक जिले के सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद रखा जाएगा
  5. जिले में होटल रेस्टोरेंट 50 फ़ीसदी क्षमता से रात 9:00 बजे तक शुरू रखे जाएंगे
  6. 7 मार्च तक विवाह समारोह, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह बंद रखे जाएंगे
  7. कोविड-19 सेंटर फिर से शुरू किए जाएंगे
  8. मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी